सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अकीकत के महीने रमजान की कोविड-19 और लॉकडाउन में जरूरत और अहमियत।

आज चांद के दीदार के साथ ही पाक रमजान और इबादत का दौर शुरु हो जायेगा। कहा जाता है, कि रमजान के महीने में इबादत करने से 70 फीसदी ज्यादा सुकून और सबाब मिलता है। रमजान का महीना इस्लामिक साल के सभी महीनों में सबसे ज्यादा पाक महीना माना जाता है। रमजान ही वो महीना है जिसमें पाक क़ुरआन शरीफ नाजिल हुआ था। जिसमें नमाज जकात के साथ तमाम वो बातें शामिल हैं, जिनमें सारी कायनात समाई हुई है। लेकिन इस रमजान में लॉकडाउन है। तो ऐसे वक्त में रमजान की अहमियत और जरूरत पहले से और ज्यादा है। क्योंकि रमजान में लोग सुकून और सबाब पाते हैं, जिसकी अभी सख्त अहमियत है। और जो सबाब और सुकून पाने का जरिया है, उसकी हर जरूरतमंद को बहुत जरूरत है। तो ऐसे वक्त में रमजान का आना अपने आप में बहुत अहम और खास है।



हालिया हालातों में वजू की अहमियत कितनी ज्यादा है।
इस्लाम में नमाज को फर्ज बताया गया है। नमाज़ अदायगी की अपनी मजहबी अहमियत तो है, साथ ही साथ नमाज़ में वजू की अहमियत बहुत ज्यादा है। जो कि आज कोविड 19 के दौर में समझी जा सकती है। दिन में पांच बार नमाज़ अदा की जाती है। जो कि पांच बार वजू की हिदायत देती है। इन पांच बार के वजू के दौरान जिस्म के बाहरी खाल पर लगे बैक्टीरिया से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। कोविड 19 के दौर में हजारों साल पुराने वजू के रिवाज़ की अहमियत ओर उसके फायदे रमजान के महीने में समझे जा सकते हैं।

नियत का साफ होना, किसी जगह का पाक होने से ज्यादा अहम है।

रमजान में नमाज़ अदायगी का सिलसिला और ज्यादा बढ़ जाता है। मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की तादाद रमजान के दिनों में आम दिनों की जगह ज्यादा हो जाती है। और हो भी क्यों न रमजान का महीना है, ही इतना खास। लेकिन इस बार रमजान के महीने में लॉकडाउन की वजह से हो सकता है कि घर में ही नमाज अदा करना पढ़े। जो कि ऐतिहातन नजरिये से बहुत जरूरी है। क्योंकि अभी सोशल डिस्टेंस का बना रहना बहुत ज्यादा जरूरी है। लेकिन इससे मायूस होना ठीक नहीं है। क्योंकि परवरदिगार ने खुद ही कहा है, नमाज पढ़ने के लिये आपको आपके दिमाग को उससे से जोड़ने की जरूरत है, या यूं कहें कि नियत बांधने की जरूरत है। इबादत मुकम्मल करने को, किसी पाक जगह की अहमियत से ज्यादा नियत का साफ होना ज्यादा जरूरी है। जैसे कि सालों से महिलाएं घर से ही नमाज अदा करतीं हैं। कोविड 19 जैसी बीमारी के वक्त सोशल डिस्टेंस को अपनाकर नमाज अदा करना सबसे सही इबादत होगी। जिससे आप व और महफूज रहें, शायद परवरदिगार भी इसी में खुश होगा। कि इस रमजान अपने पूरे घर के साथ नमाज अपने दर से ही अदा करें।

जकात हर जरूरतमंद शख्स की उम्मीद

जकात इस्लाम में बताये, फर्जों में से एक है। इस्लाम में नमाज के बाद जकात को ही अहम दर्जा दिया गया है। जकात हर शख्स का फ़र्ज़ है, जो कि यह बताता है कि हर शख़्स जो बालिग हो और कमाने लायक हो अपनी सभी घरेलू जिम्मेदारी को पूरा करने के बाद कमाई का 2.5 हिस्सा मस्जिद में या गरीबों में मदद को बांट दे। लेकिन जकात का मतलब ये नहीं कि आप अपना पेट काटकर अदा करें। जकात एक टैक्स की तरह है। जो कि सारी जरूरतों के पूरा होने के बाद बचे पैसे के कुछ हिस्से को नेक काम में या दीनी काम में लगाने जैसा है। अभी लॉकडाउन के दिनों में परवरदिगार का जकात फरमान कितना अहमियत रखता है। इसको जरूरतमदों से बखूबी समझा जा सकता है।। जकात के बहाने ही सही हम सभी को उन लोगों के लिये कुछ करना चाहिए जो किसी की मदद की राह देख रहे हैं, उनकी मदद करनी चाहिए। ये मदद किसी भी तरह की हो सकती है। किसी भूखे को या रोड पर रह रहे लोगों बिस्मिल्लाह करकर या यूं कहें कि खाना खिलाकर। इनकी जुबान पर जब भूख की तड़फ के बाद पेट भरने से जो परवरदिगार का नाम आयेगा। वही सबसे बड़ा सबाब है। या उन बच्चों को आने वाले दिनों के लिये कुछ किताबें या पढ़ने का कुछ सामान दिलाकर, जिनके मां- बाप उन्हें ये सब नहीं दिला पाएंगे। क्योंकि ज्यादातर मजदूर और गरीब तबके का काम बंद है। जब इन बच्चों के चेहरे पर आपकी जरा सी चीजें देने की वजह से जो मुस्कान आयेगी। शायद उसी में सारी दुनिया का सुकून समाया हो। इस रमजान में जकात की अहमियत और सालों की जगह ज्यादा है, क्योंकि हालात अभी काफी खराब हैं। कई शख्स आज परवरदिगार से मदद की आस लगाए हैं। तो जिसपर भी ज्यादा पैसा है और परवरदिगार की रहम है वो इनकी मदद जरूर करे। हो सकता है परवरदिगार ने आपको इन्हीं हालातों के लिये चुना हो। ताकि आप दूसरों की मदद कर लोगों के परवरदिगार पर यकीन को और मजबूत कर सकें। इन हालतों में जकात हर ज़रूरतमंद के लिये अंधेरे में रोशनी की तरह है।
रमजान का महीना इबादत का समां है। साथ ही साथ फिलहाल दूसरों की मदद करने का एक जरिया भी बन सकता है। इस रमजान सोशल सिस्टेंस का पालन कर, जरूरतमंदों को खाना और जरूरी सामान देकर। अपनी, अपने घर- परिवार की और अपने कौम की मदद की जा सकती है । और सबाब कमाया जा सकता है। कौम से मतलब किसी सिर्फ मजहब से नहीं बल्कि हर जिस्मानी शख्सियत से है। बाकी अल्लाह तो सबका हाफिज है, ही।  अल्लाह हाफ़िज़।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आत्मनिर्भर राहत पैकेज मजदूरों को तत्कालीन राहत देने में असमर्थ रहा।

आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा होते ही अप्रवासी मजदूरों की वर्तमान उम्मीदों को एक और झटका लगा। क्योंकि आत्मनिर्भर पैकेज में जो घोषणायें की गई हैं। वह सभी मजदूरों को तुरंत राहत देने वाली नजर नहीं आ रहीं है। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं में भविष्य पर ज्यादा जोर दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा  अभी आम गरीब जनता और मजदूरों को सबसे पहले उनके घर पहुंचाना और उनको भरण पोषण के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाना सबसे ज्यादा जरूरी था। साथ ही सरकार को मजदूरों को अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए नकद पैसे देने की घोषणा भी पैकेज में करनी चाहिए थी। क्योंकि अभी तक मजदूरों को जो कुछ भी आर्थिक मदद मिली है वह मनरेगा योजना में पंजीकृत मजदूरों तक ही सीमित है। लेकिन सरकार शायद उन तमाम मजदूरों को भूल गई है, जो मनरेगा में पंजीकृत नहीं है। तथा तमाम ठेला चालक, गुमटी वाले, दुकानों पर काम करने वाले मजदूर, फैक्ट्री में कार्यरत लेवर आदि की मदद के लिए कोई भी सरकार अभी तक प्रयास करती हुई दिखाई नहीं दी है। इन सभी वर्ग के मजदूरों को, जो आशा प्रधानमंत्री के संबोधन में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के जिक्र से बंधी थी,  वह ...

अप्रैल.29.2020 को क्या वाकई कोई ग्रह पृथ्वी से टकराएगा? इस बारे में क्या हैं वैज्ञानिक राय?

अभी काफी दिनो से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब आग की तरह धड़ल्ले से फैल रहीं है। और हम में से ही कई लोग इस खबर को बिना कुछ सोचे समझे फॉरवर्ड कर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन लाईफ में यह पोस्ट सेकंड नंबर ट्रेंडिंग चर्चा का विषय बन चुका है। यह खबर या पोस्ट इये है, कि कोई ग्रह या पिंड धरती की ओर तेजी से आ रहा है। और 29 अप्रैल 2020 को यह ग्रह या पिंड जो भी है, पृथ्वी से टकरा जायेगा। और सब कुछ तबाह हो जाएगा। इस बात को लेकर लोग खासे परेशान हैं, और परेशान होना भी लाजमी है क्योंकि जैसा कि वायरल पोस्ट में बताया गया है, अगर वैसा होता है, तो कोई व्यक्ति विशेष की जान को ही नहीं, बल्कि पूरी पृथ्वी के अस्तित्व को ही खतरा पैदा हो सकता है। लोग रोज-ब-रोज इस बात को लेकर परेशान हैं, कि यह और पास आ गया है, अब और पास। और सोशल मीडिया पर रोज इसके आने के कम होते हुए दिन गिने जा रहे हैं। जैसे जैसे इसके पृथ्वी के पास आने का समय तारीख नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही लोगों में अलग अलग बातों का पनपना शुरू हो गया है। साथ ही डर व बेचैनी का माहौल बढ़ रहा है। यह माहौल उन लोगों क...

आखिरकार देर आये, पर दुरुस्त आये। लेकिन कितने दुरुस्त देखना होगा?

आज मजदूर दिवस है। लेकिन मजदूर की आज क्या दशा हो रही है वो तो सब देख ही रहे हैं। वैसे भी हर साल मजदूर दिवस पर कौन सा मजदूरों के लिए विशेष कुछ किया जाता है। शायद कुछ ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें इस दिन के बारे में पता भी होगा। अगर बात करें मजदूर वर्ग की करें। तो सिर्फ एक लाईन ही है, जो इनके बारे में सबकुछ बयान कर सकती है कि अर्थव्यवस्था का सबसे अहम अंग होने के बाबजूद लगातार इनका शोषण होता ही जा रहा है। लेकिन लॉकडाउन में तो इनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। जिसकी जानकारी का शायद ही आज भारत में कोई मोहताज हो।  खैर काफी देर से ही सही केंद्र सरकार ने मजदूरो के घर वापस जाने के लिए अनुमति दे दी है। जिसकी विस्तृत नियमावली तैयार की गई है। जो यह बताती है, कि इन मजदूरों को किस प्रकार घर भेजा जाएगा। तथा इन्हें किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उसके बाद मजदूर अपने राज्य अपने घर जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अपने राज्य के मजदूर अन्य राज्यों से वापस लाने तथा अपने राज्य से अन्य राज्यों के मजदूर को भेजने की कागजी तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं को लागू करने का जिम्मा दिया है। हा...