सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अगर निजी चिकित्सा तंत्र भी ईलाज में आगे आये तो कोरोनावायरस पीछे जाये।


अभी तक नोवल कोरोनावायरस पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुका है। प्रतिदिन कई नये संक्रमित व्यक्तियों का पता चल रहा है। पर भारत के लिये अच्छी बात ये है, कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी तक भारत में इस बीमारी का प्रसार अन्य देशों की अपेक्षा कम है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इसका एक कारण भारत में अन्य विकसित देशों की अपेक्षा कम जांच का होना भी अनुमानित किया गया है। लेकिन यह कारण सही न हो तो ही अच्छा है। क्योंकि यह माना जाता है, कि भारत में अन्य विकसित देशों की अपेक्षा तथा भारत की जनसंख्या के हिसाब से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधायें कम हैं। तो ऐसी स्थिति में निजी चिकित्सा - अस्पताल यूनिट के साथ निजी लेबॉट्री यूनिट को आगे आकर कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए उपचार तथा जांच की सेवा में सरकार तथा अन्य संगठनों के साथ मिलकर या स्वतंत्र रूप से शोध, चिकित्सकीय, पैरामेडीकल स्टाफ, तकनीकी सहायता प्रदान कर समाज तथा मानवता के हित में काम करना चाहिए।

भारत सरकार द्वारा जब कोरोनावायरस का ईलाज आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। तो भारत के निजी अस्पतालों तथा संक्रमण परीक्षण लैबों को मुफ्त कोरोनावायरस की जांच तथा मुफ्त ईलाज की सुविधा देनी चहिए। ताकि सरकारी लैबों के साथ प्राइवेट लैबों के द्वारा अधिक से अधिक सैंपलों की जांच कर ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजों का ईलाज किया जा सके। और इस बीमारी के प्रसार को ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचने से रोका जा सके।

इसके लिये प्राइवेट मेडिकल यूनिट के द्वारा आयुष्मान भारत के साथ साथ राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं की मदद ली जा सकती है। जिससे इनकी वित्तिय समस्या का भी एक हद तक समाधान किया जा सकता है।

इसके अलावा जैसा की सर्वविदित है, कि सरकार तथा मंत्रालयों द्वारा निजी अस्पतालों तथा प्राइवेट लैब व चिकित्सा संबंधी उद्योगों लिये कई अनुदान दिये जाते हैं। मुफ्त तथा रियायती दरो पर भूमि उपलब्ध कराई जाती है। निर्माण सामग्री तथा अन्य चिकित्सकीय समान पर टैक्स में राहत दी जाती। शोध प्रक्रियाओं में सरकारी तंत्र द्वारा आर्थिक तथा अन्य भौतिक सुविधा दी जाती हैं। तथा ऐसे अन्य कई फायदे हैं, जो इन्हें प्राप्त हैं। ये सुविधाएं इन्हें इसलिए दी जाती हैं, ताकि ये समाज के कमजोर वर्ग का मुफ्त या सस्ता ईलाज करे। तथा सरकारी चिकित्सा तंत्र को आवश्यकता पड़ने पर मदद करें।

आज वही समय है, जब प्राइवेट चिकित्सा यूनिट को अपनी इस भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। तथा जैसा की इनके अनुदान प्राप्त करने की शर्तों, सरकारी सहायता प्राप्त करने की नीतियों, तथा लाइसेंस प्रकिया में शामिल होता है। लेकिन भारत के प्राइवेट मेडिकल यूनिट द्वारा अधिकतर ऐसा करते हुए, देखने को नहीं मिलता। लेकिन आज कोरोनावायरस महामारी के समय में तो इन्हें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। साथ ही साथ मानवता के नाते तो यह करना अति आवश्यक है। 

हालाकि भारत के कुछ प्राइवेट लैब द्वारा कोरोनावायरस की जांच की का रही है। जो कि अच्छा काम है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सकेगी। पर यह जांच की कीमत काफी ज्यादा है, जो कि गरीब व्यक्ति के वश के बाहर है। तो ऐसी स्थिति में जब बीमारी गरीब अमीर का भेद नहीं समझती। सभी पर समान हमला करती है। यह उच्च दर पर जांच जो सिर्फ अमीर ही करवा सकते है, समाज की मानसिकता में एक नई खाई खोद सकती है। जो कि इनमें नकारात्मकता की भावना का विकास कर सकती है। व्यक्ति की इम्यूनिटी को कम कर सकती है। जबकि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में यह इम्यूनिटी तथा सकरात्मक्ता काफी अहम हैं।

आज निजी चिकित्सा तंत्र को समाज व देशहित में अपनी कुछ जरूरी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ कोरोनावायरस की जांच तथा ईलाज को मुफ्त कर देना चाहिए। इस इलाज में आइसोलेशन के लिये उपयुक्त स्थान, स्टाफ, दवा, चिकित्सकीय शोध, उपकरण आदि भी शामिल हो सकते हैं। यह सब इनकी समाज के प्रति सामाजिक कल्याण नीति के अन्तर्गत ही है। निजी चिकित्सकीय मदद से इस महामारी को और जल्द खत्म किया जा सकता है। इससे सरकार को भी काफी मदद मिलेगी। तो निजी ईलाज की मदद लोगों तक जितनी जल्दी आयेगी, महामारी उतनी जल्दी जायेगी। यह कहना गलत नहीं होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आत्मनिर्भर राहत पैकेज मजदूरों को तत्कालीन राहत देने में असमर्थ रहा।

आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा होते ही अप्रवासी मजदूरों की वर्तमान उम्मीदों को एक और झटका लगा। क्योंकि आत्मनिर्भर पैकेज में जो घोषणायें की गई हैं। वह सभी मजदूरों को तुरंत राहत देने वाली नजर नहीं आ रहीं है। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं में भविष्य पर ज्यादा जोर दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा  अभी आम गरीब जनता और मजदूरों को सबसे पहले उनके घर पहुंचाना और उनको भरण पोषण के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाना सबसे ज्यादा जरूरी था। साथ ही सरकार को मजदूरों को अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए नकद पैसे देने की घोषणा भी पैकेज में करनी चाहिए थी। क्योंकि अभी तक मजदूरों को जो कुछ भी आर्थिक मदद मिली है वह मनरेगा योजना में पंजीकृत मजदूरों तक ही सीमित है। लेकिन सरकार शायद उन तमाम मजदूरों को भूल गई है, जो मनरेगा में पंजीकृत नहीं है। तथा तमाम ठेला चालक, गुमटी वाले, दुकानों पर काम करने वाले मजदूर, फैक्ट्री में कार्यरत लेवर आदि की मदद के लिए कोई भी सरकार अभी तक प्रयास करती हुई दिखाई नहीं दी है। इन सभी वर्ग के मजदूरों को, जो आशा प्रधानमंत्री के संबोधन में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के जिक्र से बंधी थी,  वह ...

अप्रैल.29.2020 को क्या वाकई कोई ग्रह पृथ्वी से टकराएगा? इस बारे में क्या हैं वैज्ञानिक राय?

अभी काफी दिनो से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब आग की तरह धड़ल्ले से फैल रहीं है। और हम में से ही कई लोग इस खबर को बिना कुछ सोचे समझे फॉरवर्ड कर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन लाईफ में यह पोस्ट सेकंड नंबर ट्रेंडिंग चर्चा का विषय बन चुका है। यह खबर या पोस्ट इये है, कि कोई ग्रह या पिंड धरती की ओर तेजी से आ रहा है। और 29 अप्रैल 2020 को यह ग्रह या पिंड जो भी है, पृथ्वी से टकरा जायेगा। और सब कुछ तबाह हो जाएगा। इस बात को लेकर लोग खासे परेशान हैं, और परेशान होना भी लाजमी है क्योंकि जैसा कि वायरल पोस्ट में बताया गया है, अगर वैसा होता है, तो कोई व्यक्ति विशेष की जान को ही नहीं, बल्कि पूरी पृथ्वी के अस्तित्व को ही खतरा पैदा हो सकता है। लोग रोज-ब-रोज इस बात को लेकर परेशान हैं, कि यह और पास आ गया है, अब और पास। और सोशल मीडिया पर रोज इसके आने के कम होते हुए दिन गिने जा रहे हैं। जैसे जैसे इसके पृथ्वी के पास आने का समय तारीख नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही लोगों में अलग अलग बातों का पनपना शुरू हो गया है। साथ ही डर व बेचैनी का माहौल बढ़ रहा है। यह माहौल उन लोगों क...

अम्बेडकरवाद क्या है ? सिर्फ दलितों के विकास का माध्यम, या सम्पूर्ण भारत के कल्याणकारी विकासों के साथ अधिकारों की अद्वितीय विचारधारा।

डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को दलितों का मसीहा कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए जितने प्रयास किये उतने कोई नहीं कर सका, और दलितों की जीवनशैली में सुधार व सामाजिक सुधार का कोई सबसे बड़ा कारण हैं तो वे भीमराव अम्बेडकर ही हैं। बाबा साहब के ज्ञान और कठिन परीक्षण के बाबजूद ही दलित आज नीच उच्च के बंधन से मुक्त हो पाए हैं तथा इन पर होने वाले अत्याचारों में कमी आईं है। चित्र: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर कुछ लोग दलितों के हित के प्रयासों को ही अम्बेडकरवाद समझते है. उन्हें ऐसा है लगता है कि दलितों के जीवन सुधार के प्रयास ही अम्बेडकरवाद है। उनके लिये अम्बेडकरवाद यहीं तक सीमित है। जबकि ऐसा नहीं है, कि अम्बेडकरवाद एक बहुत विस्तृत विचारधारा है । जिसमें भारत तथा दुनिया के कानूनी सुधारों, समान जीवन के सिद्धांत, आधुनिक विकास, अथार्थता के साथ साथ भौतिकता आदि कई अन्य उपयोगी बातों का समावेश है। माना जाता है कि बाबा साहब अम्बेडकर ने सिर्फ अनुसूचित वर्ग के कल्याण के प्रयास किये, बाबा साहब के बारे में अध्ययन करने पर मालूम होता है कि भारत के उन सभी दबे कुचले, प्रताड़ित, असहाय, ...